Anupama: रातों-रात इन स्टार्स ने अनुपमा को कहा अलविदा, देखें लिस्ट

Author: Divya Keshri

12/December/2024

राजन शाही का सीरियल अनुपमा टीआरपी लिस्ट में सबसे आगे है.

वनराज का रोल निभा रहे सुधांशु पांडे ने इंस्टा लाइव आकर शो छोड़ने की घोषणा की.

गौरव खन्ना ने भी अनुपमा को अलविदा कह दिया.

मुस्कान बामने ने 3 साल से ज्यादा पाखी का रोल निभाया. उन्होंने भी शो को छोड़ दिया.

काव्या का रोल प्ले करने वाली मदालसा शर्मा ने शो को अचानक छोड़ दिया.

तोशु की भूमिका निभाने वाले आशीष मेहरोत्रा ​​ने शो छोड़ दिया था.

अनघा भोसले ने रातों-रात राजन शाही के शो को अलविदा कह दिया.

राखी दवे का रोल निभाने वाली तस्नीम नेरुरकर ने पिछले साल शो को छोड़ दिया था.

पारस कलनावत भी अब शो का हिस्सा नहीं है.