सीरियल अनुपमा में किंजल का रोल निभाने वाली निधि शाह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. एक्ट्रेस अक्सर अपनी तसवीरों से फैंस का दिल जीतती है.
Nidhi Shah | Instagram
निधि शाह ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की है. जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
Nidhi Shah | Instagram
निधि लेटेस्ट फोटोज में ब्लैक टॉप और रिप्ड जींस में नजर आ रही हैं. इस दौरान वह सुबह की चाय का मजा लेते दिख रही है.
Nidhi Shah | Instagram
निधि ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, घर पर एक होने वाली सुबह से बेहतर कुछ नहीं, खिड़की के पास बैठकर एक गर्म कप्प का आनंद लेना! आपकी सुबह कैसी थी?
Nidhi Shah | Instagram
फैंस निधि की फोटोज को खूब पसंद कर रहे हैं. एख यूजर ने लिखा, सुबह हो चाहे रात..आप हमेशा खूबसूरत दिखती है. एक अन्य यूजर ने लिखा, वाह बेहतरीन
Nidhi Shah in red dress | Instagram
निधि शाह सीरियल अनुपमा में किंजल का रोल निभाती है. इस शो में उनकी एक्टिंग को दर्शक काफी पसंद करते हैं.
Nidhi Shah in black dress | Instagram
निधि फिल्म 'मेरे डैड की मारूति' से अपने करियर की शुरुआत कर चुकी हैं. फिल्म में उनका छोटा सा रोल था.
Nidhi Shah in green top | Instagram