स्किन पर लगाएं दही, चेहरे पर आएगा ग्लो

स्किन पर लगाएं दही, चेहरे पर आएगा ग्लो

04th May 2024

दही न सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंत है बल्कि हमारी स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद है.

स्किन एक्टपर्ट अनुराग जी से हम जानेंगे चेहरे पर दही लगाने के फायदे..

पिंपल को खत्म करें

दही में विटामिन सी पाया जाता है जो हमारे चेहरे से एक्ने और पिंपल्स को दूर करने में मदद करता है.

डीप क्लीनिंग करें

=दही में लैक्टिक एसिड होता है जो स्किन को गहराई से साफ करता है. इससे चेहरे पर ग्लो बना रहता है.

सनबर्न से बचाएं

दही को अगर आप अपने फेस पर लगाते हैं तो इससे सनबर्न से बचा जा सकता है.

झुर्रियों को कम करने में

दही में गुड फैट पाए जाते हैं जो स्किन से एजिंग के निशान और झुर्रियों को कम करने में मदद करते हैं.