2th May, 2024
गर्मी में आप पिंपल्स फ्री स्किन चाहते हैं तो नीम फेस पैक सबसे बेस्ट रहेगा.
चलिए स्किन एक्सपर्ट अनुराग जी से जानते हैं कैसे बनाएं नीम फेस पैक और इसे लगाने के फायदे
अगर आप नीम फेस पैक बनाना चाहती हैं तो नीम की पत्तियों को पहले पानी से साफ कर लें और उसके बाद उन्हें उबाल लें.
इसके बाद उसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें. जब नीम का पानी नार्मल हो जाएं तो उसे एक बोतल में छान लें.
धूप से आने के बाद अपने फेस पर इस पानी को स्प्रै करें. इससे पिंपल्स खत्म हो जाएगा और चेहरा भी ग्लो करेगा.
बताते चलें स्किन पर नीम फेस पैक लगाने के कई फायदे हैं जैसे कि झुर्रियों को रोका जा सकता है.
इसके अलावा त्वचा की सूजन को कम किया जा सकता है. स्किन इन्फेक्शन को कम किया जा सकता है. एक्ने को ठीक किया जा सकता है.