बोल्ड तसवीरों से लेकर विवादित बयान तक, अर्चना गौतम के लाइफ से जुड़ी ये बातें शायद ही जानते होंगे आप

Ashish Lata

logo_app

बिग बॉस कंटेस्टेंट अर्चना गौतम इन-दिनों बिग बॉस के घर में धमाल मचा रही है. एक्ट्रेस की दिनों-दिन फैन-फॉलोइंग बढ़ती ही जा रही है. उनके जोक्स ऑडियंस को काफी एंटरटेन कर रहे है.

Archana Gautam | Instagram

logo_app

एक्ट्रेस बिग बॉस के घर में भी शांत नहीं है. हर दिन वह कभी शिव तो कभी शालीन से लड़ाई करती रहती है. उनके डायलॉग घर के बाहर काफी फेमस हो रहे है. उनका मोर बना दुंगी को सुनकर आज भी सभी हंस पड़ते है.

Archana Gautam | Instagram

logo_app

अर्चना गौतम की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह एक राजनेता, मॉडल और अभिनेत्री हैं. वह एक ब्यूटी पेजेंट टाइटल होल्डर भी हैं और मिस बिकिनी इंडिया 2018 जीती हैं.

Archana Gautam | Instagram

अर्चना का जन्म 1 सितंबर 1995 को हुआ था और उनकी उम्र 27 साल है. अर्चना मेरठ, यूपी की रहने वाली हैं और उन्होंने मास कम्युनिकेशन की डिग्री हासिल की है. एक्ट्रेस पत्रकार बनना चाहती थी, लेकिन वह मॉडल बन गई.

Archana Gautam | Instagram

अर्चना ने 26 साल की उम्र में चुनाव लड़ा. हालांकि वह चुनाव हार गई. एक्ट्रेस ने प्रचार के दौरान काफी विवादित बयान भी दिया था. उन्होंने कहा था कि मैं भी गुंडी बनूंगी.

Archana Gautam | Instagram

अर्चना ने कहा कि वह भगवान राम को नहीं मानेंगी. वह सिर्फ बम-बम बोलकर आगे बढ़ना चाहती है.

Archana Gautam | Instagram

अर्चना ने 2015 में ग्रेट ग्रैंड मस्ती के साथ एक कैमियो से बॉलीवुड में शुरुआत की. वह श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म हसीना में भी थी. उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है.

Archana Gautam | Instagram