जब स्टार्स के बेहद 'करीब' पहुंच गए फैंस, सलमान ने छीना फोन तो फैन की हरकत से सारा अली खान हैरान

Prabhat khabar Digital

logo_app

बिग बॉस फेम अर्शी खान का एक एयरपोर्ट वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक्ट्रेस उस समय असहज हो गई जब एक फैन उनसे सेल्फी खिंचवाने आया और उनके हाथ में किस कर लिया. अर्शी हैरान दिखीं कि बिना परमिशन फैन ने किस कैसे कर लिया.

arshi khan | instagram

logo_app

सुपरस्टार सलमान खान के साथ एक बार गोवा एयरपोर्ट पर एक फैन ने उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की थी तो सलमान भड़क गए थे. उन्होंने उनका फोन ही छीन लिया था.

| instagram

logo_app

पिछले दिनों दीपिका पादुकोण एक रेस्टोरेंट से निकली थीं तो टिशू पेपर बेचने वाली महिलाओं ने उन्हें घेर लिया था, एक महिला ने उनका हैंडबैग खींच लिया था, जिससे एक्ट्रेस के चेहरे पर परेशानी साफ नजर आई थी.

| instagram

सारा अली खान जब अपनी न्यूयॉर्क ट्रिप से वापस मुंबई लौटीं थी तो उनके फैंस ने उन्हें एयरपोर्ट पर घेर लिया था. इस दौरान एक फैन ने सेल्फी लेते हुए सारा की कमर पर हाथ लगा दिया था, सारा बेहद नाराज हुई थीं.

sara ali khan | instagram

हाल ही में जाह्नवी कपूर अपनी फिल्म रूही के प्रमोशन के लिए जा रही थीं तब एक फैन उनके काफी करीब आ गया था, उनके स्टाफ ने फैन को हटाते हुए कहा था कि, कोविड का टाइम है. ऐसा मत करो यार. जाह्नवी कपूर ये देखकर परेशान नजर आई थी.

| instagram

टीवी की नागिन के नाम से मशहूर एक्ट्रेस मौनी रॉय एक बार फिल्म स्क्रीनिंग से निकल रही थीं तो फैंस ने उन्हें घेर लिया. एक्ट्रेस काफी परेशान हो गई. उनके दोस्त आमिर अली ने मौनी की मदद की.

| instagram

सैफ-करीना और तैमूर का वीडियो सामने आया था, जिसमें सैफ तैमूर को अपनी गोद में एयरपोर्ट पर आगे बढ़ रहे थे, फैन्स लगातार सेल्फी ले रहे थे. लेकिन एक फैन लगातार सैफ के साथ-साथ चल रहा था और सेल्फी लिए जा रहा था. सैफ ने अपना आपा खो दिया और परेशान होकर सेल्फी लेने वाले का हाथ नीचे कर दिया और कार की ओर बढ‍़ गए.

| instagram