Audi ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक ई-ट्रॉन GT और RS ई-ट्रॉन GT कार लॉन्च कर दी हैं. इनकी कीमत 1.80 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. ऑडी ई-ट्रॉन RS वर्जन 0 से 100 km/h की स्पीड केवल 3.3 सेकेंड में पकड़ लेती है.
Audi E-Tron GT RS | audi
कंपनी ने अनुसार ई-ट्रॉन जीटी संस्करण की कीमत 1.79 करोड़ रुपये और आरएस ई-ट्रॉन जीटी संस्करण की कीमत 2.04 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है. खास बात यह है कि यह दोनों गाड़ियां 5 से 80 प्रतिशत तक केवल 22 मिनट में चार्ज हो सकती है.
Audi E-Tron | audi
ऑडी ने बताया कि ई-ट्रॉन जीटी 390 किलोवाट की बैटरी से लैस हैं तथा 4.1 सेकेंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है, जबकि 475 किलोवाट की क्षमता के साथ आने वाली आरएस ई-ट्रॉन जीटी मात्र 3.3 सेकेंड में इतनी ही गति हासिल कर सकती है.
audi electric car specs | audi
वाहन विनिर्माता कंपनी ने कहा कि एक बार पूरी बैटरी चार्ज करने के बाद ई-ट्रॉन जीटी 401 से 481 किमी की दूरी तय कर सकती है. वही आरएस ई-ट्रॉन जीटी एक बार चार्ज होने के बाद 388 किमी से 500 किमी तक चल सकती है.
Audi E-Tron car | audi
इस अवसर पर ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि यह दिन हमारे लिए मील का पत्थर है क्योंकि हम भारत की पहली इलेक्ट्रिक सुपरकार पेश कर रहे हैं. जुलाई 2021 के बाद से यह हमारा चौथा और पांचवां इलेक्ट्रिक वाहन हैं.
Audi E-Tron | audi