जर्मन वाहन निर्माता कंपनी ऑडी कीलग्जरी एसयूवी कार क्यू8 है, जो बीएमडब्ल्यू की एसक्स6 को टक्कर दे रही है.
Audi Q8
कंपनी ने इस कार को जुलाई 2020 के दौरान भारतीय कार बाजार में लॉन्च किया था.
Audi Q8
यह एसयूवी कार दो वेरिएंट सेलिब्रेशन एडिशन और स्टैंडर्ड में आती है.
Audi Q8
ऑडी क्यू8 एसयूवी 5-सीटर लेआउट में आती है, ऐसे में इसमें पांच पैसेंजर्स बैठ सकते हैं.
Audi Q8
इसमें 3.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 48वॉट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है. इसकी पावर 340 पीएस और टॉर्क 500 एनएम है.
Audi Q8
इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है.
Audi Q8
ऑडी की इस एसयूवी कार में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एम्बिएंट लाइटिंग, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, पावर फ्रंट सीट और बैंग एंड ओल्फसन साउंड सिस्टम दिए गए हैं.
Audi Q8
सवारियों की सुरक्षा के लिए ऑडी क्यू8 में 8 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटर, लेन डिर्पाचर वार्निंग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Audi Q8
एक्स शोरूम में ऑडी क्यू8 की कीमत 1.7 करोड़ रुपये से शुरू होती है, जो 1.43 करोड़ रुपये तक जाती है.
Audi Q8
और पढ़ें...
Audi Q8
AC Helmet: गर्मी में ट्रैफिक पुलिस का माथा रहेगा ठंडा, आईआईएम के छात्रों ने किया कमाल