ठंड में फेसवॉश करते वक्त इन गलतियों से बचें
Author:Shashank Baranwal
14/December/2024
ठंड आते ही चेहरा खराब होने लगता है. स्किन बेजान होने के कारण रूखी होने लगती है, जो कि देखने में बहुत अजीब लगने लगती है.
ऐसे में हमें फेस वॉश करते समय खास ख्याल रखने की जरुरत होती है. नहीं तो चेहरे की चमक कम हो जाती है.
सर्दियों में लोग गर्म पानी से फेस वॉश करने की सोचते हैं. लेकिन हमें ठंडे पानी से ही चेहरे को धुलना चाहिए.
कुछ लोग चाहे सर्दी हो या गर्मी एक ही तरीके के फेसवॉश का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि ठंड में गर्मी के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए.
सर्दियों में चेहरा धुलने के बाद सनस्क्रीन को जरुर लगा लेना चाहिए.
ठंड के कारण लोग आलस की वजह से चेहरा धुलना नहीं चाहते हैं, लेकिन सोते समय चेहरा जरूर धुलना चाहिए.
अगर कहीं बाहर से आ रहे हैं तो जरुर चेहरे को धुलना चाहिए.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.
Read Also
क्या है बादाम खाने का सही तरीका? यहां पाएं जवाब
Read Also
क्या है बादाम खाने का सही तरीका? यहां पाएं जवाब
Medium Brush Stroke
यहां पढ़ें