भारत में आजकल आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है. स्कूल में एडमिशन हो या नौकरी के लिए आवेदन, लोन लेना हो या बैंक में खाता खोलना. हर जगह आधार कार्ड की जरूरत होती है.
E-Aadhar Card Download | Twitter
सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए तो आधार कार्ड हर हाल में देना पड़ता है. इसलिए गरीब से अमीर तक हर व्यक्ति को आधार कार्ड का प्रिंट आउट निकालने की जरूरत पड़ती है.
E-Aadhar Card Download | Twitter
आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था यूआईडीएआई ने ट्विटर पर कहा है कि इंटरनेट कैफे या कियॉस्क में जाकर जो लोग अपना ई-आधार (e-aadhar) कार्ड डाउनलोड करे हैं, उन्हें जालसाजों से सावधान रहना चाहिए.
E-Aadhar Card Download | Twitter
आपके बैंक खातों और सरकारी योजनाओं में आपके हक पर कुछ लोग आंखें गड़ाये बैठे रहते हैं. ये लोग आपकी एक छोटी सी चूक का इंतजार करते हैं. अगर आप चूके, तो आपकी जमा पूंजी उड़ा लेंगे और सरकारी हक भी मार बैठेंगे.
E-Aadhar Card Download | Twitter
यूआईडीएआई ने कहा है कि साइबर कैफे से फ्रॉड आपके ई-आधार का नाजायज फायदा उठा सकते हैं. इसलिए यूजर को सावधान रहने की जरूरत है.
E-Aadhar Card Download | Twitter
अगर इंटरनेट कैफे और कियॉस्क में जाकर ई-आधार कार्ड निकालना जरूरी है, तो आपको अपने कार्ड की कॉपी का प्रिंट निकालने के बाद कम्प्यूटर में डाउनलोड हिस्ट्री को उड़ा देना चाहिए. अगर आपने ऐसा नहीं किया, तो आपके आपके आधार कार्ड का दुरुपयोग होने की पूरी संभावना है.
E-Aadhar Card Download | Twitter