Ayodhya Deepotsav 2021: अद्भुत अयोध्या में जगमग दीपावली, 9.50 लाख दीपक से रौशन होगी प्रभु श्रीराम की नगरी

Prabhat Khabar Digital Desk, Lucknow

Ayodhya Deepotsav 2021:

Ayodhya Deepotsav 2021: प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. 3 नवंबर को होने वाले दीपोत्सव में इस बार 9.50 लाख दीपक जलाए जाएंगे.

Ayodhya Deepotsav 2021 | सोशल मीडिया

9.50 लाख में 7.51 हजार दीप राम की पैड़ी पर और डेढ़ लाख दीप अयोध्या के प्रभु रामलला के प्रांगण समेत प्राचीन मठ मंदिर और कुंडों पर जलाए जाएंगे. दीपोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अयोध्या पहुंचे.

Ayodhya Deepotsav 2021 Photos | सोशल मीडिया

अयोध्या दीपोत्सव में 11 झांकियां आकर्षण का केंद्र होंगी. दीपोत्सव की पारंपरिक शोभा यात्रा साकेत महाविद्यालय से निकलेगी, जो राम कथा पार्क तक की यात्रा तय करेगी.

Ayodhya Deepotsav | सोशल मीडिया

प्रभु राम के जीवन प्रसंगों पर 11 वाहनों पर सवार होकर शहर भ्रमण के लिए झांकियां निकलेगी. रामेश्वरम सेतु, पुष्पक विमान, केवट प्रसंग, राम दरबार, शबरी राम मिलाप, लंका दहन की झांकियां भी निकलेगी.

Diwali 2021 Ayodhya Deepotsav | सोशल मीडिया

दीपोत्सव में दीप जलाने के लिए 12 हजार वॉलंटियर्स को तैनात किया गया है. एक वॉलंटियर के पास 65 दीपक जलाने का जिम्मा है.

Ayodhya Deepotsav 2021 Preparation | सोशल मीडिया

राम की पैड़ी पर लेजर शो प्रोजेक्टर की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मेहमानों के बैठने के लिए मंच भी लगाया गया है.

Ram Nagri Ayodhya Deepotsav 2021 | सोशल मीडिया

योगी सरकार साल 2017 से अयोध्या में दीपोत्सव समारोह आयोजित कर रही है. इसकी शुरुआत 51,000 दीयों से हुई थी. इस बार 3 नवंबर को 9.50 लाख दीपक से अयोध्या नगरी जगमगाएगी.

Ayodhya Deepotsav 2021 | सोशल मीडिया

हर साल दीपक जलाने की संख्या बढ़ती चली गई. 2019 में 4.10 लाख दीयों और 2020 में 6.6 लाख दीयों को जलाया गया था. इस बार भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अधिकारी अयोध्या में मौजूद रहेंगे.

| सोशल मीडिया