Life & Style
Life & Style
May 9, 2024
May 9, 2024
प्रभु श्री राम से जुड़ा रखना चाहते हैं अपने बच्चे का नाम तो ये है आप के लिए कुछ आइडियाज
प्रभु श्री राम से जुड़ा रखना चाहते हैं अपने बच्चे का नाम तो ये है आप के लिए कुछ आइडियाज
अपने बच्चों का नाम चुनना हर माता पिता के लिए एक बड़ी अहम बात होती है.
हिंदू धर्म के लोग आज के दौर में खास तौर से अपने बच्चों का नाम धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रखना पसंद करते हैं.
ऐसे में ये हैं प्रभु श्री राम से जुड़े कुछ अनोखे नाम और उनके मतलब.
अथर्व अथर्व चार वेदों में से एक वेद का नाम है और प्रभु श्री राम के अनेक नामों में से एक है.
विराज भगवान राम सूर्यवंशी थे और इसलिए उनका नाम विराज रखा गया था जिसका मतलब है सूर्य के राजा.
शाश्वत शाश्वत जिसका मतलब है सनातन धर्म ये स्वयं प्रभु श्री राम के अनेक नामों में से एक है और यह आज के युग के लिए काफी यूनिक भी है.
अद्वैत अद्वैत का मतलब होता है अनोखा या जिसके जैसा और कोई दूजा न हो, प्रभु श्री राम पर आधारित ये नाम आप के बच्चे के लिए काफी बेहतरीन है.
Read Next
सदगुरु की कही गई ये बातें बताएंगी आप को जीवन का असली मतलब