बसंत पंचमी का शुभ मुहूर्त<br><br>माघ मास की पंचमी तिथि यानी बसंत पंचमी का आरंभ 25 जनवरी को 12 बजकर 35 मिनट से हो रहा है जोकि 26 जनवरी को 10 बजकर 29 मिनट तक रहेगी.
Basant Panchami 2023 | Prabhat Khabar Graphics
बसंत पंचमी का महत्व<br>पौराणिक कथाओं के अनुसार, बसंत पंचमी के अवसर पर ही मां सरस्वती का प्रकाट्य हुआ था, तब पूरे संसार को वाणी और ज्ञान प्राप्त हुआ था.
Basant Panchami 2023 | Prabhat Khabar Graphics
बसंत पंचमी पर पीले रंग का महत्व<br>मां सरस्वती को इस दिन पीले रंग का भोग लगाया जाता है . इसमें भी ज़्यादातर मां सरस्वती को मीठा पीले चावलों का भोग लगाया जाता है.
Basant Panchami 2023 | Prabhat Khabar Graphics
बसंत पंचमी के अन्य नाम<br>बसंत पंचमी को श्री पंचमी, मधुमास और ज्ञान पंचमी के नाम से जाना जाता है. कहा जाता है कि इस दिन से बसंत ऋतु का आरंभ होता है. ऐसा माना जाता है कि इसके बाद सर्दियां समाप्त हो जाती है.
Basant Panchami 2023 | Prabhat Khabar Graphics
होली की शुरूआत<br>बसंत पंचमी पर्व से होली के पर्व की शुरुआत भी होती है.
Basant Panchami 2023 | Prabhat Khabar Graphics
बसंत पंचमी के दिन के दिन किसी कार्य के लिए मुहूर्त की आवश्यकता नहीं<br>बसंत पंचमी के दिन कोई भी शुभ काम करने के लिए किसी मुहूर्त की आवश्यकता नहीं होती है. इस दिन शादी विवाह (शादी विवाह मुहूर्त 2023) जैसे कार्यक्रम भी बिना मुहूर्त के संपन्न हो सकते हैं.
Basant Panchami 2023 | Prabhat Khabar Graphics