बाटा का घाटा घटा आमदनी बढ़ी

जूता-चप्पल बनाने वाली अग्रणी कंपनी बाटा इंडिया लिमिटेड का बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 3.02 प्रतिशत गिरकर 63.64 करोड़ रुपये रहा है.

इससे पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी ने 65.62 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.

बाटा इंडिया ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में उसकी परिचालन आमदनी 2.47 फीसदी बढ़कर 797.87 करोड़ रुपये रही है. 

पिछले साल समान तिमाही में यह 778.58 करोड़ रुपये थी. मार्च तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 5.22 प्रतिशत बढ़कर 736.83 करोड़ रुपये रहा है.

पूरे पिछले वित्त वर्ष के लिए बाटा इंडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ 18.7 फीसदी गिरकर 262.51 करोड़ रुपये रहा है, जो 2022-23 में 323 करोड़ रुपये था. 

कंपनी की परिचालन आय बीते वित्त वर्ष मामूली बढ़कर 3,478.61 करोड़ रुपये रही है, जो 2022-23 में 3,451.56 करोड़ रुपये थी.

इस बीच, बाटा इंडिया के निदेशक मंडल की बैठक में पिछले वित्त वर्ष के लिए 240 फीसदी लाभांश की सिफारिश की गई है, जो पांच रुपये के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 12 रुपये है.