वोट एक ही सही, शक्ति में अनंत है, प्रजातंत्र सबसे प्यारा, बंगाल में जीवंत है...

Prabhat khabar Digital

logo_app

पश्चिम बंगाल चुनाव के चौथे फेज की वोटिंग जारी है. इस फेज में 5 जिलों की 44 सीटों पर वोटिंग हो रही है.

| प्रभात खबर

logo_app

चौथे चरण में दोपहर एक बजे तक 52.89 प्रतिशत मतदाताओं ने वोटिंग किया.

| प्रभात खबर

logo_app

मतदान केंद्रों पर तैनात केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान मतदाताओं की मदद करते भी देखे गए.

| प्रभात खबर

हर मतदान केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतदाताओं को कतार में वोटिंग करने की इजाजत मिल रही है.

| प्रभात खबर

पाचंवें चरण में 44 सीटों के लिए कुल 373 उम्मीदवार मैदान में हैं.

| प्रभात खबर

चौथे चरण को लेकर वोटर्स में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है.

| प्रभात खबर

कोरोना संकट में हो रहे चुनाव को देखते हुए संक्रमण रोकने के तमाम उपाय अपनाए जा रहे हैं.

| प्रभात खबर

मतदान केंद्रों पर थर्मल स्कैनिंग, सैनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग समेत कोरोना गाइडलाइंस को फॉलो कराया जा रहा है.

| प्रभात खबर