जब मेल कंटेस्‍टेंट ने अचानक छूआ मलाइका अरोड़ा का गाल, डर गई थी एक्ट्रेस, PHOTOS

Prabhat khabar Digital

logo_app

मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके हुस्न का हर कोई दीवाना है. सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज जमकर वायरल होती है.

malaika arora | instagram

logo_app

मलाइका जल्द ही इंडियाज बेस्ट डांसर के दूसरे सीजन में नजर आने वाली हैं. इसकी लॉन्च पार्टी के दौरान एक्ट्रेस के साथ एक अजीब वाक्या हुआ.

malaika arora | instagram

logo_app

प्रोग्राम के दौरान एक मेल कंटेस्‍टेंट ने अचानक मलाइका के गाल को छू लिया. जिसके बाद एक्ट्रेस काफी डर गई.

malaika arora | instagram

कुछ सेकेंड के लिए तो कोई कुछ नहीं समझ पाया. मलाइका ने कहा, उस समय मैं थोड़ी डर गई थी, क्योंकि यह कोविड का समय है. वह अचानक मेरे पास आ गया और मेरे गालों को छूने लगा.

malaika arora | instagram

उस दौरान मेरे मन में कई सारे ख्याल थे, कि क्या उसे हाथ साफ होंगे. जिसके बाद मैं काफी डर गई थी.

malaika arora | instagram

लॉन्च इवेंट में मलाइका ग्लैमरस लुक में नजर आईं. उन्होंने सफेद रंग का गाउन पहना हुआ था. गाउन में गोल्‍डन टच था, जिसमें अदाकारा काफी हॉट लग रही थीं.

malaika arora | instagram

मलाइका अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. अर्जुन कपूर के साथ उनकी बोंडिग को दर्शक खूब पंसद करते हैं.

malaika arora | instagram