Best Mileage Bikes: महंगे पेट्रोल डीजल की टेंशन से छुटकारा, देखें एक नजर

Prabhat khabar Digital

logo_app

Petrol Diesel की बढ़ती महंगाई लोगों की कमर तोड़ दी है. इसीलिए लोग अब ज्यादा माइलेज देनेवाली बाइक्स (affordable mileage bikes) का रुख कर रहे हैं. कम पेट्रोल में ज्यादा दूर तक चलनेवाली बाइक्स में Hero MotoCorp, TVS, Bajaj Auto के कई मॉडल्स बाजार में मौजूद हैं. आइए जानें-

| fb

logo_app

Hero Splendor Plus: हीरो मोटोकॉर्प की स्प्लेंडर प्लस भी माइलेज के मामले में पीछे नहीं है. 100cc इंजन वाली यह बाइक 8 bhp और 8Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. यह बाइक 81kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है. Splendor Plus की शुरुआती कीमत 63,750 रुपये है.

| fb

logo_app

TVS Sport: टीवीएस की यह बाइक अपने शानदार लुक, बेहतरीन माइलेज और कम कीमत की वजह से ही जानी जाती है. कंपनी का दावा है कि यह बाइक 95 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. TVS Sport में 109.7cc का इंजन है. Sport की दिल्ली में एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 57,330 रुपये है.

| fb

Bajaj Platina: यह बजाज की सबसे पॉपुलर 2-व्हीलर्स में शामिल है. 100cc इंजन वाली यह बाइक 8.6 Nm का टॉर्क पैदा करती है. इसमें DTS-i ट्विन स्पार्क इंजन लगा है. एक लीटर पेट्रोल में यह बाइक 90 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. Platina की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 56,480 रुपये है.

| fb

Hero HF Deluxe: हीरो मोटोकॉर्प की यह बाइक भी एंट्री लेवल सेगमेंट में बड़ी पॉपुलर है. यह बाइक 83 kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है. बेहतर माइलेज के साथ इसकी कम कीमत इसे और खास बनाती है. इसमें 97.2cc का इंजन है. दिल्ली में हीरो HF Deluxe की शुरुआती कीमत 51,900 रुपये है.

| fb

Bajaj CT 100: बजाज की यह किफायती बाइक भी माइलेज के लिए बढ़िया ऑप्शन है. इस बाइक का 99.27cc सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन 8.08 bhp पावर और 8.05 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. एक लीटर पेट्रोल में यह बाइक 89 किमी तक का माइलेज देने में सक्षम है. इसकी कीमत 52,832 रुपये से शुरू है.

| fb