Nainital Tourist Places: नैनीताल में घूमने के लिए ये हैं बेस्ट जगह

Shweta Pandey

Nainital Tourist Places: नैनीताल में घूमने के लिए बेस्ट जगहों के बारे में आइए जानते हैं.

नैनीताल | फोटो-सोशल मीडिया

नैनीताल में घूमने की जगहों में से एक नैना देवी मंदिर भी है. मां नैना देवी को नैनीताल की रानी भी कहा जाता है.

नैना देवी मंदिर | फोटो-सोशल मीडिया

नैना देवी मंदिर

इसका निर्माण 15वीं शताब्दी में हुआ था. जो नैनी झील के किनारे एक ऊंची पहाड़ी पर स्थापित है. यहां से पर्वतीय क्षेत्र का अद्भुत दृश्य देखा जा सकता है.

नैना देवी मंदिर | फोटो-सोशल मीडिया

अगर आप नैनीताल घूमने जा रहे हैं तो इको केव गार्डन जाना न भूलें. यह छह छोटी गुफाओं वाली जगह है. जो दिखने में बेहद अद्भुत हैं.

इको केव गार्डन | फोटो-सोशल मीडिया

इको केव गार्डन

नैनीताल की सबसे प्रसिद्ध जगहों में से एक नैनी झील है. यह झील चारों तरफ ऊंचे पहाड़ियां घिरी है.

नैनी झील | फोटो-सोशल मीडिया

नैनी झील

यहां आप बोटिंग का भी आनंद उठा सकते हैं. यहां की प्राकृतिक सौंदर्य, शांतिपूर्ण वातावरण आने वाले पर्यटकों को मोहित करता है.

नैनी झील | फोटो-सोशल मीडिया

अगर आप माउंटेन लवर हैं तो नैनीताल में मौजूद स्नो व्यू प्वाइंट जरूर घूमने के लिए जाएं.

स्नो व्यू प्वाइंट | फोटो-सोशल मीडिया

स्नो व्यू प्वाइंट

इस मौसम में यहां पर जमकर बर्फबारी होती है और इस प्वाइंट से आप बर्फीली पहाड़ियां और हिमालयी सुंदरता को निहार सकते हैं.

बर्फबारी का आनंद लेते लोग | फोटो-सोशल मीडिया

नैनीताल का टिफिन टॉप पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है. यह स्थान समुद्र तल से करीब 2292 मीटर ऊपर स्थित है.

टिफिन टॉप | फोटो-सोशल मीडिया

टिफिन टॉप

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/life-and-style/travel/hawa-hawai-airplane-restaurant-in-ghaziabad-know-the-location-and-menu-price-swt" target="" rel=""><span class="cta-text">आगे भी पढ़ें</span></a>

टिफिन टॉप | फोटो-सोशल मीडिया