गोवा<br>गोवा भारत के बेस्ट रोमांटिक स्थलों में से एक है. यहां पर आप दोनों एक साथ बीच में पानी में उछलकूद और मस्ती कर सकते हैं, यहां की नाइटलाइफ पूरी तरह रोमांस से भरी होती हैं. आप यहाँ पर स्कूबा डाइविंग, वाटर स्कींइग व विंड सर्फिंग आदि कई साहसिक खेल खेलकर खूबसूरत यादें बना है.
Best Romantic Places in India | Prabhat Khabar Graphics
श्रीनगर <br>पिछले कई वर्षों से श्रीनगर भारत के सबसे टॉप हनीमून प्लेस में से एक है. श्रीनगर को ‘भारत का स्वर्ग’ भी कहा जाता है. हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियों और भारी बर्फबारी के साथ, श्रीनगर के अद्भुत सौन्दर्य देखकर आखों को सुकून प्राप्त होता है. श्रीनगर की डल झील के शिकारा में आप अपने जीवन साथी के साथ एक रोमांटिक राइड पर जा सकते हैं.
Best Romantic Places in India | Prabhat Khabar Graphics
आगरा<br>उत्तर प्रदेश का शहर आगरा में प्यार की अमूल्य निशानी ताजमहल स्थित है. ताजमहल प्रेम के प्रतीक के लिए प्रसिद्ध है. शाहजहाँ ने अपनी पत्नी मुमताज महल के प्रति सच्चे प्यार को दर्शाने के लिए ताजमहल का निर्माण करवाकर अपने प्यार को हमेशा के लिए अमर कर दिया. आगरा ऐतिहासिक स्थल के अलावा भारत के सबसे रोमांटिक हनीमूनिंग शहर के रूप में भी प्रसिद्ध है.
Best Romantic Places in India | Prabhat Khabar Graphics
कूर्ग<br>कर्नाटक में मौजूद कोडागु को भारत का स्विट्ज़रलैंड कहा जाता है. यहां पहाड़ों पर धुंध के बादल उड़ते दिखाई देते हैं. सुंदर घाटियां, तेजी से बहने वाली नदियां, बड़े – संतरे के पेड़, बुलंद चोटियां, हरे भरे चाय और कॉफी के बागानों का सौंदर्य देखकर आपका प्रेम तरोताजा हो जाता है. यहां की बर्डलाइफ और चंदन के जंगल को नजदीक से देखकर आपका मन बागबाग हो जाता है.
Best Romantic Places in India | Prabhat Khabar Graphics
मनाली<br>हिमालय के पहाड़ों के बीच रुई की तरह सफ़ेद बर्फ से ढकी मनाली भारत का परफेक्ट रोमांटिक डेस्टिनेशन है. यहाँ आप अपने जीवनसाथी के साथ कई एडवेंचर्स का आनंद ले सकते है. पैराग्लाइडिंग, स्कीइंग या माउंटेनियरिंग जैसी एंडवेचर्स एक्टिविटीज यहां पर आपको एक दूसरे के और करीब ले आयेगी.
Best Romantic Places in India | Prabhat Khabar Graphics
ऊटी<br>एक खूबसूरत, शांत और प्रदूषण रहित हिल स्टेशन ऊटी नवविवाहितों के घूमने के लिए रोमांटिक स्थलों में सबसे अच्छी जगह है. चारों तरफ नीलगिरी की खूबसूरत पहाड़ियां, पहाड़ियों पर फैली हरियाली यहाँ के वातावरण को रोमांटिक बना देती है. ऊटी पहुंचने के लिए मेट्टावलयम से छोटी रेल जो कि पहाड़ों के बीच से गुजरती हुई जाती है.
Best Romantic Places in India | Prabhat Khabar Graphics
माउन्ट आबू<br>राजस्थान में स्थित माउन्ट आबू तपती धूप में शीतल हवा के झोंके जैसा है. यहां के ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और चारों तरफ़ फैली हरियाली देखकर लगता ही नहीं है कि यह राजस्थान का ही हिस्सा है. यहां की झीले और वातावरण आपकी दीवानगी को बढ़ा देती है. इस जगह को भारत के रोमांटिक प्लेस की लिस्ट में भी सम्मलित किया गया है.
Best Romantic Places in India | Prabhat Khabar Graphics
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/natural-world-cup-trophy-in-pa-hin-ngam-national-park-thailand-rock-in-thailand-that-looks-exactly-like-the-fifa-world-cup-trophy-sry" target="" rel=""><span class="cta-text">और पढ़ें</span></a>
Best Romantic Places in India | Prabhat Khabar Graphics