Sikkim Famous Places: सिक्किम घूमने का बेस्ट टाइम, यहां जानें फेमस टूरिस्ट प्लेस

सिक्किम एक बेहद खूबसूरत राज्य है. चलिए जानते हैं सिक्किम घूमने के लिए बेस्ट टाइम और टूरिस्ट प्लेस आदि के बारे में विस्तार से.

गंगटोक सिक्किम की राजधानी गंगटोक एक बेहद खूबसूरत जगह है.

Floral Pattern
Floral Pattern

गंगटोक की ऊंचाई, शांतिपूर्ण माहौल और अद्भुत दृश्य इसे एक प्रमुख पर्यटन स्थल बनाता है.

त्सोमो झील  सिक्किम घूमने जा रहे हैं तो त्सोमो झील जरूर विजिट करें.

त्सोमो झील, बर्फ से ढके पहाड़ों और घने जंगलों के बीच स्थित है.

पेलिंग   सिक्किम के पश्चिम जिले में स्थित पेलिंग एक शानदार शहर है जो प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है.

Floral Pattern
Floral Pattern

पेलिंग समुद्र तल से लगभग 6,800 फीट की ऊंचाई पर मौजूद है. यह जगह ट्रेकिंग के लिए काफी मशहूर है.

Floral Pattern
Floral Pattern

गुरुडोंगमार झील   यह झील सिक्किम में स्थित है और समुद्र तल से लगभग 17,100 फीट की ऊंचाई पर है.

Floral Pattern
Floral Pattern

गुरुडोंगमार झील की प्राकृतिक दृश्य पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं.

Floral Pattern
Floral Pattern

सिक्किम घूमने का बेस्ट टाइम मार्च से लेकर मई तक है.