image
WhatsApp Image 2024-06-01 at 2.55.40 PM

रांची के पास इस हिल स्टेशन को देख भूल जाएंगे जम्मू-कश्मीर को

Author: Mithilesh Jha

6/December/2024

image
WhatsApp Image 2024-06-01 at 2.55.40 PM

न्यू ईयर से पहले अगर आपने घूमने का प्लान बनाया है, तो जरा ठहरिये.

image
WhatsApp Image 2024-06-01 at 2.55.40 PM

झारखंड का यह हिल स्टेशन राजधानी रांची से महज 46-47 किलोमीटर दूर है.

image

रांची से बस, कैब या ऑटो से आप महज एक घंटे में वहां पहुंच सकते हैं.

image

बहुत कम पैसे खर्च करके आप एक दिन में वहां जाकर लौट भी सकते हैं.

image

इस हिल स्टेशन पर जाकर आप शानदार डैम देख सकते हैं.

image

यहां एक बेहद खूबसूरत झील है, जिसमें नौका चलाने का आनंद ले सकते हैं.

image

इस हिल स्टेशन का सबसे बड़ा आकर्षण वहां जाने वाली सड़क है.

image

प्रकृति की गोद में बसे इस हिल स्टेशन को देखकर आप जम्मू-कश्मीर को भूल जाएंगे.

image

पतरातू के नैसर्गिक सौंदर्य को निहारने के बाद आप खुद ही कह उठेंगे- वाह मजा आ गया.

image