रांची के पास इस हिल स्टेशन को देख भूल जाएंगे जम्मू-कश्मीर को
Author: Mithilesh Jha
6/December/2024
न्यू ईयर से पहले अगर आपने घूमने का प्लान बनाया है, तो जरा ठहरिये.
झारखंड का यह हिल स्टेशन राजधानी रांची से महज 46-47 किलोमीटर दूर है.
रांची से बस, कैब या ऑटो से आप महज एक घंटे में वहां पहुंच सकते हैं.
बहुत कम पैसे खर्च करके आप एक दिन में वहां जाकर लौट भी सकते हैं.
इस हिल स्टेशन पर जाकर आप शानदार डैम देख सकते हैं.
यहां एक बेहद खूबसूरत झील है, जिसमें नौका चलाने का आनंद ले सकते हैं.
इस हिल स्टेशन का सबसे बड़ा आकर्षण वहां जाने वाली सड़क है.
प्रकृति की गोद में बसे इस हिल स्टेशन को देखकर आप जम्मू-कश्मीर को भूल जाएंगे.
पतरातू के नैसर्गिक सौंदर्य को निहारने के बाद आप खुद ही कह उठेंगे- वाह मजा आ गया.
Also Read
दो नदियों के संगम का नहीं देखा होगा ऐसा विहंगम नजारा
Also Read
दो नदियों के संगम का नहीं देखा होगा ऐसा विहंगम नजारा
Medium Brush Stroke
यहां पढ़ें