इंडियन ऑयल अपने ग्राहकों के लिए नये तरह का एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) लाया है. इसे कम्पोजिट सिलेंडर (Composite Cylinder) नाम दिया गया है. इस सिलेंडर के कई फायदे हैं.
Composite Cylinder | Twitter
रसोई गैस के उपभोक्ताओं के लिए इंडियन ऑयल (Indian Oil) की तरफ से पेश किया गया यह सबसे ताजा प्रोडक्ट है. इस डिजाइनर और सुरक्षित सिलेंडर को तीन स्तर में बनाया गया है.
Composite Cylinder | Twitter
इस कम्पोजिट सिलेंडर में सबसे पहले अंदर से हाई डेंसिटी पॉलीइथिलीन का लेयर होगा. अंदर के इस लेयर को पॉलीमर से बने फाइबर ग्लास से कोट किया जाता है. इसका बाहरी स्तर भी एचडीपीई का बना होता है.
Composite Cylinder | Twitter
इंडियन ऑयल का यह कम्पोजिट सिलेंडर बेहद सुरक्षा के साथ बना है. अभी इस्तेमाल किया जाने वाला LPG composite cylinder स्टील का बना होता है.
Composite Cylinder | Twitter
अभी लाल रंग के जिस गैस सिलेंडर का हमलोग इस्तेमाल करते हैं, उसका वजन बहुत ज्यादा होता है. इसकी तुलना में नया सिलेंडर काफी हल्का है. कम्पोजिट सिलेंडर बेहद हल्का है. स्टील के सिलेंडर की तुलना में आधे वजन का है.
LPG Cylinder | Twitter
बेहद खूबसूरत और डिजाइनर नया सिलेंडर ट्रांसपेरेंट है, जिसे आप रोशनी में देख सकते हैं. आपको आसानी से पता चल जायेगा कि इसमें कितनी गैस बची है.
Composite Cylinder | Twitter
कम्पोजिट सिलेंडर पर जंग भी नहीं लगता. सबसे खास बात यह है कि इस सिलेंडर में डैमेज का चांस नहीं रहता. स्क्रैच नहीं होने से आपका सिलेंडर ज्यादा सुरक्षित हो जाता है. इस सिलेंडर का डिजाइन मॉडर्न किचेन के हिसाब से किया गया है.
LPG Cylinder | Twitter