भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने सीढ़ियों पर कराया फोटोशूट, हाई स्लिट ड्रेस में दिखी गजब की हॉट

Prabhat khabar Digital

logo_app

रानी चटर्जी

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने लेटेस्ट फोटोशूट से इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया हैं. रानी रेड ड्रेस में किसी खूबसूरत डीवा से कम नहीं लग रही है.

रानी चटर्जी photo | instagram

logo_app

रानी चटर्जी सीढ़ियों पर बैठकर स्टाइलिश तरीके से फोटोज क्लिक करवा रही है. हाई स्लिट ड्रेस और डीप नेक आउटफिट में वो काफी हॉट दिख रही है.

Rani chatterjee photo | instagram

logo_app

रानी चटर्जी ने एक मैगजीन के कवर पेज के लिए फोटोशूट करवाया है. गले में उन्होंने व्हाइट कलर का नेकलेस पहना है और बालों को ओपन रखा है.

Rani chatterjee photo | instagram

रानी ने फोटोज शेयर कर दिलचस्प कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा, 'जब आप मेरी ओर देखते हो तो मेरा दिल थम जाता है.'

Rani chatterjee photo | instagram

रानी चटर्जी की फोटो पर कमेंट करते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा, लाल मिर्ची. एक दूसरे यूजर ने लिखा, बहुत ही हॉट. एक और यूजर ने लिखा, हॉट बार्बी डॉल.

Rani chatterjee photo | instagram

रानी चटर्जी अक्सर अपने फोटोशूट से फैंस का ध्यान खींच लेती है. उनकी तसवीरों पर फैंस जमकर लाइक्स की बरसात करते है.

Rani chatterjee photo | instagram

रानी चटर्जी अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहती है. इस बात का पता उनके इंस्टाग्राम पोस्ट से चलता है.

Rani chatterjee photo | instagram