भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु की इन दिनों काफी चर्चा है
त्रिशाकर मधु ने अपना टीवी डेब्यू सीरियल 'हम है हिंदुस्तानी' से किया था
इसके अलावा त्रिशाकर मधु बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी हैं
त्रिशाकर मधु की अपकमिंग भोजपुरी फिल्में हैं दुल्हन गंगा पार के, जानी दुश्मन और मुकद्दर
आपको बता दें त्रिशाकर का असली नाम त्रिशा खान है
फिल्म में आने से पहले मॉडलिंग के दौरान त्रिशा ने कई टाइटल हासिल किए थे. इनमें मिस सलेम 1999, मिस मद्रास 1999, मिस चेन्नई 1999 और मिस इंडिया ब्यूटीफुल स्माइल 2001 शामिल है
त्रिशाकर मधु को पावर स्टार पवन सिंह के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरों में भी देखा गया है