भोजपुरी सुपरस्टार सिंगर और एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं.
वे अपने गानों और फिल्मों को लेकर जितना चर्चा में रहते हैं. उतनी ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी.
पवन सिंह साल 2014 में नीलम सिंह से शादी की थी. लेकिन शादी के एक साल बाद ही नीलम ने मुंबई में सुसाइड कर लिया था.
इसी साल 8 मार्च को एक तसवीर साझा करते हुए उन्होंने अपनी पहली पत्नी को याद किया था. उन्होंने लिखा था, ''मेरे जीवन कि सबसे बड़ी क्षति... भगवान हर इंसान के जीवन में हर खुशी नहीं देते हैं... पर आप मेरे जीवन में थीं, आजीवन रहेंगी.''
पहली पत्नी के मौत के करीब तीन साल बाद पवन सिंह ने ज्योति सिंह से शादी कर ली थी.
बताया जाता है कि, कहा जाता है कि पहले पवन ने ज्योति से कोर्ट मैरिज की थी, फिर घरवालों ने पूरे रीति-रिवाज से दोनों की शादी कराई थी.
'लॉलीपॉप लागेलू' जैसे गानों से अपना लोहा मनवा चुके एक्टर और सिंगर पवन सिंह ने अपने करियर की शुरुआत 1997 में अपनी पहली एलबम 'ओढ़निया वाली' से की थी.