सितंबर में रिलीज होगी ये दमदार फिल्में और वेब सीरीज, यहां देखें पूरी लिस्ट

Prabhat khabar Digital

logo_app

आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्ति खुराना की फिल्म हेलमेट 03 सितंबर, 2021 को ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी5 पर रिलीज होगी. फिल्म की कहानी लकी और उसके दो दोस्तों की है. कहानी का प्लॉट काफी दिलचस्प है.

| instagram

logo_app

मनी हाइस्ट मूल रूप से एक क्रिमिनल स्पेनिश ड्रामा अ मास्टरमाइंड की कहानी है जो "प्रोफेसर" के नाम से जाना जाता है. इसके पास इतिहास की सबसे बड़ी डकैती को अंजाम देने की योजना है, जो कि 8 मेंबर्स की अपनी टीम के साथ स्पेन के रॉयल मिंट में अरबों यूरो छापना है. अब फाइनली शो का पांचवा पार्ट आ रहा है जो 3 सितंबर को नेटफिल्कस पर रिलीज होगी.

| instagram

logo_app