रियेलिटी शो बिग बॉस 15 में इस बार टीवी की मशहूर एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश तहलका मचाने के लिए तैयार है. एक्ट्रेस इससे पहले खतरों के खिलाड़ी 10 में भी अपना जादू दिखा चुकी हैं.
Tejaswi Prakash | instagram
टीवी में सीधी-सादी बहू का रोल निभाने वाली तेजस्वी रियल लाइफ में काफी हॉट और ग्लैमरस है. सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है.
Tejaswi Prakash | instagram
तेजस्वी अक्सर सोशल मीडिया पर अपने ग्लैमरस फोटोज डालती रहती हैं. बिग बॉस में भी जाने से पहले तेजस्वी ने रेड ऑउटफिट में कुछ फोटोज डाले. जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
Tejaswi Prakash | instagram
एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें वह बैग लेकर जाती हुई दिख रही है. एक्ट्रेस फैंस से पूछ रही है, बताओं मैं कहा जा रही हुं. जिसपर कमेंट करते हुए फैंस उन्हें बिग बॉस विनर कह रहे हैं.
Tejaswi Prakash | instagram
खतरो के खिलाड़ी के दौरान उनका नाम शिविन नारंग के साथ भी जोड़ा गया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों को #TeVin कहा जा रहा था. हालांकि बाद में एक्ट्रेस ने इसे खारिज कर दिया.
Tejaswi Prakash | instagram
एक्टिंग के अलावा तेजस्वी प्रकाश क्वालिफाइड इंजीनियर हैं. उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रोनिक्स और कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की डिग्री ली है.
Tejaswi Prakash | instagram
तेजस्वी ने 2612' से टीवी इंडस्ट्री में एंट्री की थी. जिसके बाद वे 'स्वरागिनी', 'संस्कार', 'पहरेदार पिया की', 'रिश्ता', 'कर्ण संगिनी', 'सिलसिला बदलते रिश्तों का में नजर आ चुकी हैं.
Tejaswi Prakash | instagram