'बिग बॉस 18' की ईशा सिंह के बारे में ये 10 बातें नहीं जानते होंगे आप
Author: Divya Keshr
i
28/November/2024
'बिग बॉस 18' में ईशा सिंह टाइम गॉड बनने वाली पहली लड़की है.
ईशा 'बिग बॉस 18' में अपन गेम से दर्शकों का दिल जीत रही है.
ईशा का जन्म 24 दिसंबर 1998 को भोपाल, मध्य प्रदेश में हुआ था.
ईशा ने मीठीबाई कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में डिग्री ली है.
एक्ट्रेस ने साल 2015 में 17 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था.
एक्ट्रेस ने ‘इश्क का रंग सफेद’ में एक युवा विधवा का रोल प्ले किया था.
2016 से 2017 तक, ईशा ने ‘एक था राजा एक थी रानी’ में काम किया.
ईशा ने अबतक ‘इश्क सुभान अल्लाह’, ‘प्यार तूने क्या किया’ और ‘बेकाबू’ जैसे शो में काम किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस की नेट वर्थ 3-4 करोड़ रुपये है.
इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस को 1.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.
Also Read
बेटी दुआ के आने से कितनी बदल गई रणवीर सिंह की लाइफ
Also Read
बेटी दुआ के आने से कितनी बदल गई रणवीर सिंह की लाइफ
Medium Brush Stroke
यहां पढ़ें