करोड़ों में है कशिश कपूर की नेटवर्थ, बिग बॉस 18 में मचा रही धमाल

Author: Ashish Lata

28/December/2024

बिहार की बेटी कशिश कपूर बिग बॉस 18 में धमाल मचा रही हैं.

उनके गेम प्ले और बेबाक अंदाज की फैंस तारीफ कर रहे हैं.

कशिश कपूर बिहार के पूर्णिया की रहने वाली हैं.

उन्होंने मिस फैशन आइकन का खिताब भी जीता है.

वह स्प्लिट्सविला जैसे रियालिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं.

एक्ट्रेस के नेटवर्थ करीब 10 करोड़ रुपये हैं.

रियालिटी शोज के अलावा कशिश विज्ञापन से भी कमाती हैं.

कशिश कपूर के इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.

Also Read Anupama छोड़ने के बाद नए शो में एंजॉय कर रहे हैं अनुज

Medium Brush Stroke