हंगामा, बागबान और धूम जैसी हिट फिल्में देने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री रिमी सेन कई साल से बॉलीवुड से गायब हैं, पर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं
रिमी सेन ने कॉमेडी फिल्म "हंगामा" (2003) से शुरुआत की थी। बाद में उन्हें "धूम" (2004) और "गरम मसाला" (2005) सहित काफी सफल फिल्मों में देखा गया.
रिमी सेन ने पहली बार बुधिया सिंह फिल्म से निर्माता के तौर पर हाथ आजमाया. फिल्म को 2015 का बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था.
बिग बॉस 9 में भाग लेने के लिए रिमी सेन को 50 दिनों के लिए बिग बॉस हाउस में रहने के लिए करीब 2.25 करोड़ रूपये मिले थे
एक इंटरव्यू में रिमी ने बताया है कि बिग बॉस का हिस्सा बनने का पहला मकसद था पैसा.
रिमी सेन ने 2017 में भाजपा का दामन थाम लिया. फिर धीरे-धीरे वह एक्टिंग से दूर चली गईं.
रिमी सेन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वो असल नाम शुभमित्रा सेन के नाम से काफी एक्टिव रहती हैं