पानी में घर, छत पर गाय-भैंस और घोड़े, भागलपुर के लोगों का दर्द...

Prabhat khabar Digital

logo_app

बिहार में गंगा नदी उफान पर है. कई जिलों में गंगा नदी के कारण हालात बेहद खराब है.

| प्रभात खबर

logo_app

अगर भागलपुर जिले के नाथनगर की बात करें तो यहां भी बाढ़ के कारण स्थिति विकट हो गई है.

| प्रभात खबर

logo_app

नाथनगर के रन्नुचक मकंदपुर में भी बाढ़ का पानी घुस गया है. सड़कों पर चार से पांच फीट पानी बह रहा है. बड़ी संख्या में लोगों के घरों में बाढ़ का पानी आ गया है.

| प्रभात खबर

सड़कों और गली-मोहल्लों में लोग आने-जाने के लिए नावों का सहारा ले रहे हैं. बाढ़ में सबसे ज्यादा दिक्कत मवेशियों को हो रही है.

| प्रभात खबर

मवेशियों को घरों की छतों पर बांध दिया गया है. गाय, बकरी, भैंस से लेकर घोड़ों तक को घरों पर लोग बांधने को मजबूर हैं.

| प्रभात खबर

लोगों की मुश्किलों को धूप और बारिश ने भी काफी हद तक बढ़ाया है.

| प्रभात खबर

लोगों की शिकायत है कि प्रशासन की तरफ से किसी तरह की मदद नहीं मिली है.

| प्रभात खबर