Bike Tips: बारिश के मौसम के लिए ऐसे करें अपनी बाइक को तैयार  

बारिश के मौसम में बाइक राइड का अपना अलग ही रोमांच होता है.  

लेकिन बारिश में निकलने से पहले अपनी मोटरसाइकिल को तैयार रखना ज़रूरी है.

सबसे पहले अपनी बाइक की हेडलाइट और टेललाइट को दुरुस्त करें, ताकि दोनों तरफ से विजिबलिटी बनी रहे. 

टायर पर विशेष ध्यान दें, बारिश के मौसम में फ्लैट टायर स्कीड कर जाते हैं. 

टायर को संतुलित करवाएं और उनके बेयरिंग्स में ग्रीस लगवाएं, इससे पानी दूर रहेगी. 

इंजन ऑयल, कूलेंट और ब्रेक फ्लुइड की जांच करें, और अगर कोई भी खराब लगता है, तो उन्हें बदल दें. 

बारिश के मौसम की शुरुआत से पहले, अपनी मोटरसाइकिल को अच्छी तरह से धो लें.

Next Story: Car की AC का गैस जल्दी-जल्दी खत्म हो रहा है,  तो ना करें इग्नोर 

यहां पढ़ें