कई बार मोटरसाइकिल को धोते समय या फिर बरसात के मौसम में बारिश में मोटरसाइकिल के खड़े रहने के दौरान उसके फ्यूल टैंक में पानी चला जाता है.
ऐसी स्थिति में मोटरसाइकिल या तो स्टार्ट होने में ही दिक्कत करती है या फिर अगर स्टार्ट हो जाती है तो उसके बाद बार-बार बंद होने लगती है.
यह कोई बहुत ज्यादा बड़ी दिक्कत की बात नहीं है. इसे आप आसानी से सुलझा सकते हैं. बस आपको अपना फ्यूल टैंक साफ करना होगा.
आपको पहले अपने फ्यूल टैंक से पूरा पेट्रोल बाहर निकालना होगा और उसके बाद फ्यूल टैंक को फिर से रिफिल करना होगा.
हालांकि, अब आप सोच रहे होंगे कि जो पेट्रोल आप फ्यूल टैंक से बाहर निकालेंगे वह वेस्ट हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं है.
आप अपने फ्यूल टैंक से पेट्रोल को किसी ट्रांसपेरेंट बोतल में निकालें. आप देखेंगे कि आपकी बोतल में पेट्रोल और पानी, दोनों अलग-अलग हो गए हैं.
इसके बाद आप उस पेट्रोल को वापस अपने फ्यूल टैंक में डालें और पानी को छोड़ दे.
इस आसान तरीके से आप अपने फ्यूल टैंक में भरे पानी को बाहर निकाल सकते हैं और मोटरसाइकिल की स्टार्ट होने या बार-बार बंद होने की परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं.