केवल ज्यादा स्टेरॉयड लेने से किसी को ब्लैक फंगस नहीं होता है.
| pti
पहले ये बात कही जा रही थी कि जिन कोरोना संक्रमित मरीजों को ज्यादा स्टेरॉयड दी गई थीं, उनमें ब्लैक फंगस का ज्यादा खतरा था.
| pti
लेकिन अब पता चला है कि सिर्फ स्टेरॉयड ही ब्लैक फंगस के लिए जिम्मेदार नहीं है. बल्कि यदि साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दिया जाए, तो ये भी ब्लैक फंगस के कारक साबित हो सकता है.
| pti
एक्सपर्ट का दावा है कि देश में जिस अंदाज में ऑक्सीजन को मरीजों तक पहुंचाया जाता है, वो भी ब्लैक फंगस का खतरा पैदा कर सकता है.
| pti
कहा जा रहा है कि जब देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे थे और ऑक्सीजन की मांग बहुत ज्यादा हो गई थी, तब ऑक्सीजन सिलेंडर की सफाई पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जा रहा था.
| pti
कई बार उन्हें डिसइंफेक्ट भी नहीं किया जाता था. उसी वजह से ब्लैक फंगस का खतरा पैदा हो गया है.
| pti
बताया जा रहा है कि ब्लैक फंगस सभी जगह है. क्या मिट्टी, क्या पेड़ और क्या सड़ी हुई ब्रेड, और तो और एयर कंडीशनर के ड्रिप पैन, ब्लैक फंगस कहीं से भी फैल सकता है.
| pti
जानकार जोर देकर कह रहे हैं कि साफ-सफाई और क्वालिटी पर काफी ध्यान देने की आवश्यकता है.
| pti
ज्यादा मात्रा में स्टेरॉयड लेना भी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है.
| pti