तमिल फिल्मों में झारखंड की बोल्ड एंड ब्यूटीफुल बाला

Author: Mithilesh Jha

30/November/2024

दक्षिण की फिल्मों में झारखंड की कई अभिनेत्रियां काम कर रहीं हैं.

झारखंड की अभिनेत्रियों के काम की साउथ में खूब सराहना हो रही है.

उनकी अदाएं और अभिनय ने दक्षिण के दर्शकों को प्रभावित किया है.

अभिनेत्री के टाइटल ट्रैक LoveLi को 10 लाख से अधिक लोगों ने देखा है.

झारखंड से दक्षिण जाने वाली इस अभिनेत्री का नाम है स्टेफी पटेल.

स्टेफी पटेल मिस टीन इंटरनेशनल का खिताब जीत चुकीं हैं.

फेमिना मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं हजारीबाग की स्टेफी.