Corona को खत्म कर सकता है इस सांप का जहर, स्टडी में किया गया ये दावा

Prabhat khabar Digital

logo_app

कोरोना का कोहराम से सारा विश्व परेशान है, इसे नियंत्रण में लाने के लिए वैक्सीन तो आ गई हैं, पर वैज्ञानिक इसे पूरी तरह से खत्म करने में लग गए हैं

| instagram

logo_app

ब्राजील के शोधकर्ताओं ने एक अध्ययन में पाया कि एक खास प्रकार के सांप का जहर कोरोना वायरस को खत्म कर सकता है

| instagram

logo_app

शोधकर्ताओं ने पाया है कि जहर में मौजूद एक मॉलेक्यूल ने बंदर के सेल में कोरोना वायरस को बढ़ने से काफी हद तक रोक लिया

| instagram

शोधकर्ताओं ने उम्मीद जताई है कि इंसान पर भी इसकी जांच की जा सकती है

| instagram

एक पत्रिका “मोलेक्यूल्स” में पब्लिश एक रिसर्च में ये पाया गया है कि जराकुस पिट वाइपर स्नेक द्वारा निर्मित एक अणु ने बंदर कोशिकाओं में वायरस की शक्ति को 75% तक कम दिया था

| instagram

साओ पोलो यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर और स्टडी के लेखक राफेल गीडो ने बताया कि इस रिपोर्ट से स्पष्ट होता है कि सांप के जहर का यह हिस्सा वायरस के खास प्रोटीन को नियंत्रित कर सकता है

| instagram

जराकुस सांप ब्राजील के सबसे लंबे सांपों में से एक है. इसकी लंबाई करीब 6 फीट तक होती है. ये सांप तटीय अटलांटिक वनों में रहते हैं और ये बोलीविया, पराग्वे और अर्जेंटीना में भी पाए जाते हैं.

| instagram