बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप रिकॉर्ड हाई पर 

घरेलू शेयर बाजार में तेजी के रुख के बीच बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 429.32 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया.

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 149.98 अंक यानी 0.20 फीसदी चढ़कर 76,606.57 अंक पर बंद हुआ. 

कारोबार के दौरान एक समय यह 593.94 अंक यानी 0.77 प्रतिशत बढ़कर 77,050.53 अंक पर पहुंच गया था, जो इसके ऑल टाइम हाई 77,079.04 अंक से केवल 28.51 अंक दूर है.

इस तेजी के बीच बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 4,29,32,991.65 करोड़ रुपये यानी 5.14 लाख करोड़ डॉलर हो गया. यह मार्केट कैप का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है.

हालांकि, पिछले कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ था, लेकिन बुधवार को उसमें तेजी का रुख देखा गया.

बीएसई मिडकैप सूचकांक भी 1.07 फीसदी चढ़ गया, जबकि स्मॉलकैप में 1.06 फीसदी की तेजी रही.