BSNL का सस्ता प्लान, 94 रुपये में डेटा-कॉलिंग के साथ मिलेगी 75 दिनों की वैलिडिटी

Prabhat khabar Digital

logo_app

BSNL Affordable Plan: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल Jio, Airtel, Vi के साथ कंपिटीशन में बने रहने के लिए ऐसे कई प्लान्स पेश करती है, जो यूजर्स को कम कीमत में बेहतर बेनिफिट्स उपलब्ध कराते हैं.

| bsnl

logo_app

BSNL अपने सस्ते रिचार्ज से Jio, Airtel, Vi को टक्कर दे रही है. कंपनी आये दिन अपने यूजर्स के लिए एक से एक प्लान्स लॉन्च करती है. साथ ही, कई प्लान्स में बदलाव भी कर देती है. ऐसे में रीचार्ज कराने से पहले जांच कर लेना सही होगा.

| bsnl

logo_app

कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए 100 रुपये से कम में एक ऐसा प्लान पेश किया है, जिसमें यूजर्स को 75 दिन की लंबी वैधता दी जा रही है. साथ ही, अन्य कई बेनिफिट्स भी दिये जा रहे हैं. आइए जानें BSNL के इस प्लान के बारे में-

| bsnl

BSNL के इस प्लान की कीमत 94 रुपये है. इसमें यूजर्स को 75 दिन की वैधता मिलती है. साथ ही, इस दौरान कुल 3GB डेटा उपलब्ध कराया जाता है. इसके अलावा यूजर्स को 100 मिनट्स वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है.

| bsnl

फ्री मिनट्स के खत्म होने पर यूजर्स को 30 पैसे प्रति मिनट का चार्ज देना होगा. इस प्लान में लोकल और नेशनल रोमिंग का लाभ भी दिया जा रहा है. इस प्लान में 60 दिन तक के लिए पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन (PRBT) की सुविधा भी दी जा रही है.

| bsnl