पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से रिटायरमेंट के बाद बंपर कमाई

नौकरी-पेशा आदमी अपने सर्विस पीरियड में किसी न किसी तरीके से अपना जीवन गुजार ही लेता है, लेकिन दिक्कत रिटायरमेंट के बाद आती है. 

पोस्ट ऑफिस की एक स्कीम ऐसी है, जो रिटायरमेंट के बाद रेगुलर बंपर आमदनी का साधन उपलब्ध कराती है. 

इस स्कीम का नाम पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम है. 

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में आप सिंगल या ज्वाइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं. 

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के लिए अकाउंट खोलने के लिए आपको कम से कम 1000 रुपये का निवेश करना पड़ेगा. 

इस बचत स्कीम में निवेश करने पर सालाना 7.4 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाता है. 

इसमें निवेश की अधिकतम राशि 15 लाख रुपये है.

15 लाख रुपये के निवेश पर सालाना ब्याज 1.11 लाख रुपये और मंथली ब्याज 9250 रुपये है. यानी रिटायरमेंट लाइफ पूरी तरह से सेटल.