गर्मियों के मौसम में कार की AC ठीक से काम करे ये बेहद जरूरी है. 

Car AC की गैस बार-बार और बहुत ही जल्दी खत्म हो रही है, तो यह एक गंभीर मामला है. 

कार की एसी में कूलिंग कॉइल, एसी कंडेंसर और एसी कंप्रेसर, यह तीन मेन चीजें होती हैं. 

अगर गैस कूलिंग पाइप कहीं से लीक हो रहा है तब तो यह कम खर्चे में ही यह बदला जा सकता है. 

अगर एसी कंडेंसर या एसी कंप्रेसर या फिर एसी कूलिंग कॉइल खराब हो गई है तो यह गंभीर बात है.

अगर एसी कंडेंसर या एसी कंप्रेसर या फिर एसी कूलिंग कॉइल खराब हो गई है तो यह गंभीर बात है.

कूलिंग कॉइल को सर्विस सेंटर पर रिप्लेस कराने का खर्च करीब 10 हजार रुपये का हो सकता है.