ट्रैप्ड हीट को कार से निकाले, कार में एसी चलाने से कार में पहले से मौजूद हवा को बेहतर ढंग से वेंटिलेट कर लेना चाहिए.
गाड़ी को पार्किंग में धूप से बचाएं, इससे कार का रंग और इंजन सुरक्षित रहता है, कार को शेड में पार्क करें.
रिसर्कुलेशन मोड ऑन रखें, इस फीचर को इनेबल करने से कार का एसी बाहर की हवा को अंदर नहीं खींचता.
गंदे फिल्टर्स से घटती है कूलिंग, इसलिए एसी फिल्टर्स को नियमित रूप से साफ करते रहना चाहिए.
कार की एसी का टाइम पर सर्विस कराते रहना चाहिए जिससे कार में बेहतर कूलिंग मिलती रहे.
तय समय सीमा पर सर्विसिंग कराने से कई झंझटों से छुटकारा मिल सकता है.
Also Read: YAMAHA RX 100 इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च होने को तैयार!