गर्मियों के सीजन में कार की अलग से मेन्टेनिंग की जरूरत होती है, नहीं तो बड़ा नुकसान हो जाता है.
गर्मियों के सीजन में कार की अलग से मेन्टेनिंग की जरूरत होती है, नहीं तो बड़ा नुकसान हो जाता है.
आप कार को पेड़ के नीचे, इमारत या किसी ढकी हुई पार्किंग में कार को आसानी से शेड के सहारे पार्क कर सकते हैं
कार को स्टार्ट करने के बाद कुछ समय के लिए कार की खिड़कियों को थोड़े समय के लिए खोल सकते हैं.
जब कार का टेंपेरेचर नॉर्मल हो जाए तो विंडो बंद कर सकते हैं.
कार पर गर्मी का असर ना पड़े, इसके लिए विंडशील्ड से सनशेड को ढक सकते हैं.
इससे आपकी कार में सीधी धूप नहीं जाएगी और कार का तापमान नॉर्मल बना रहेगा.
Also Read: Break Fail: चलती कार का ब्रेक फेल हो जाए तो क्या करें?