तेज धूप में कार लेकर रहे हैं, तो ये गलतियां भूलकर भी ना करें 

टायर प्रेशर चेक कराने में लापरवाही ना बरतें, सफर पर निकलने से पहले टायर प्रेशर चेक करवाएं. 

कूलेंट ही वह चीज है जो इंजन को ओवर हीट होने से बचाता है. कम कूलेंट पर गाड़ी ना चलाएं. 

ओवर और हीटेड इंजन पर फ्यूलिंग करने से बचें, सफर पर निकलने से पहले टैंक फुल करें. 

लगातार गाड़ी चलाने से बचें, गर्मी के मौसम में गाड़ियों में आग लगने जैसी घटनाओं में बढ़ोतरी हो जाती है.