पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहन जब जरूरत से ज्यादा धुआं देने लगे तो तब सतर्क हो जाने की जरूरत है.
ज्यादा धुआं मिलावटी पेट्रोल-डीजल की भी एक निशानी है.
ज्यादा माइलेज के चक्कर में में फ्यूल में कुछ भी मिलाने से बचें.
इंजन में खराबी की वजह से भी गाड़ियां ज्यादा धुआं देने लगती हैं, इस समय मैकेनिक की सहायता लें .
कभी-कभी वाहन के ज्यादा धुआं देने का कारण इंजन की ट्यूनिंग में गड़बड़ी भी हो सकती है.
साइलेन्सर के कनवर्टर में खराबी की वजह से भी वाहन ज्यादा धुआं देने लगते हैं.
Also Read:
Dhoni ने कि 50 हजार वाली ई-साईकिल की सवारी, देखें वीडियो..