इन कारों के नाम के पीछे छुपा है एक खास राज
Author: Abhishek Anand
LABEL
27/June/2024
Hyundai Venue: वेन्यू का मतलब एक खास जगह से है लेकिन कार के सन्दर्भ में इसका प्रयोग इसे ट्रेंडी, यूनिक से है.
T
ata Nexon
: नेक्सन की शुरुआत नेपाल से मानी जाती है. जिसका मतलब डायमंड और ज्वेलरी से है.
Skoda Kushaq: कुशाक शब्द को संस्कृत से लिया गया है, जिसका मतलब राजा या सम्राट होता है.
Hyundai Creta: भारतीय बाजार में सफल एसयूवी में से एक. इसका नाम एक ग्रीक आइलैंड के नाम पर है.
Tata Harrier- हैरियर पक्षियों की एक प्रजाति है, जो खुले मैदानों में कम ऊंचाई पर उड़ान भरते हैं.
Next Story: Mahindra XUV 3xo को 1 लाख के डाउन पेमेंट में ले आयें घर, जानें कितनी बनेगी EMI?
Medium Brush Stroke
यहां पढ़ें