आज हम आपको कार के स्टीयरिंग से जुड़ी कुछ बातें बताने वाले हैं, जिससे आप यह जान सकेंगे कि आपकी कार का स्टीयरिंग ठीक है या नहीं. 

 कार का स्टीयरिंग ठीक है या नहीं या ये जानने के लिए आप सबसे पहले अपनी कार को एक प्लेन सरफेस पर ले जाएं.

इसके बाद अपनी कार का हैंडब्रेक लगाएं और इग्निशन ऑन कर दें, आपको कार के अंदर एक बिल्कुल शांत वातावरण बनाना है. 

फिर, कार के स्टीयरिंग को दोनों ओर पूरा-पूरा घूमाएं. 

अगर स्टीयरिंग घूमाते वक्त आवाज कर रहा है तो समझ जाइए आपके स्टीयरिंग को मैकेनिक की जरूरत है.