कार की बैटरी की औसत लाइफ कितनी होती है? ये  बहुत अहम सवाल है.

कार की बैटरी की औसत लाइफ 3 से 5 साल की होती है. मगर बैटरी की लाइफ उसके रख-रखाव पर भी निर्भर करती है.

तकरीबन 40 से 50 दिन के अंतराल पर आपको कार की बैटरी में पानी की मात्रा को चेक करते रहना चाहिए.

कार के लिए डिस्टिल्ड वाटर विशेष रूप से तैयार किया जाता है. बैटरी में केवल इसी पानी का प्रयोग करना करना चाहिए.

जिस जगह बैटरी में कार की वायर अटैच होती है उसे टर्मिनल कहा जाता है. बैटरी में दो टर्मिनल ( + - ) होते हैं. 

(+) वाले टर्मिनल पर अकसर एसिड जम जाता है. इसे कुछ बीच-बीच में साफ करते रहें.

अगर आपकी कार बगैर चले गैराज में खड़ी रहती है तो बैटरी बहुत ही जल्दी ख़राब हो सकती है, अपनी कार को 8-10 दिन में एक बार जरूर चलाएं.