व्रत रखने वालों को पूरे नौ दिन दाढ़ी-मूंछ और बाल नहीं कटवाने चाहिए.इसके साथ ही नौ दिनों तक नाखून नहीं काटने चाहिए.
नवरात्रि में भूल से भी न करें ये काम | unsplash
व्रत करने वाला व्यक्ति खाने में प्याज, लहसुन और नॉन वेज न खाएं. प्याज और लहसुन को हिन्दू शास्त्र मे विशुद्ध माना गया है.
नवरात्रि में भूल से भी न करें ये काम | unsplash
व्रत रखने वाले व्यक्ति को नौ दिन तक गंदे और बिना धुले कपड़े नहीं पहनने चाहिए. कोशिश करे की पूजा से पहले साफ धुले हुए कपड़े ही पहने.
नवरात्रि में भूल से भी न करें ये काम | unsplash
व्रत रखने वाले लोगों को बेल्ट, चप्पल-जूते, बैग जैसी चमड़े की चीजों का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए.
नवरात्रि में भूल से भी न करें ये काम | unsplash
व्रत रखने वालों को नौ दिन तक नींबू नहीं काटना चाहिए. मान्यताओं के अनुसार नींबू को काटना बलि देने के सामान है इसलिए इससे बचना चाहिए.
नवरात्रि में भूल से भी न करें ये काम | unsplash
व्रत में नौ दिनों तक खाने में अनाज और नमक का सेवन नहीं करना चाहिए, साथ ही फलाहार एक ही जगह पर बैठकर ग्रहण करें.
नवरात्रि में भूल से भी न करें ये काम | unsplash
कई लोग भूख मिटाने के लिए तम्बाकू चबाते हैं यह गलती व्रत के दौरान बिलकुल ना करें. तंबाकू, सिगरेट से व्रत खंडित होता है.
नवरात्रि में भूल से भी न करें ये काम | unsplash
विष्णु पुराण के अनुसार, नवरात्रि व्रत के समय दिन में सोना निषेध मन गया है. चालीसा, मंत्र या सप्तशती पढ़ रहे हैं तो पढ़ते हुए बीच में दूसरी बात बोलने या उठने की गलती कतई ना करें। इससे पाठ का फल नकारात्मक शक्तियां ले जाती हैं
नवरात्रि में भूल से भी न करें ये काम | unsplash
चालीसा, मंत्र या सप्तशती पढ़ रहे हैं तो पढ़ते हुए बीच में दूसरी बात बोलने या उठने की गलती कतई ना करें. इससे पाठ का नकारात्मक फल मिलता है.
नवरात्रि में भूल से भी न करें ये काम | unsplash
अगर अखंड ज्योति जला रहे हैं तो इन दिनों घर खाली छोड़कर नहीं जाएं,माँ के स्वागत में घर में रंगोली बनाए.
नवरात्रि में भूल से भी न करें ये काम | unsplash