दरअसल, मेष, कर्क, सिंह, तुला व कुंभ राशि के जातकों पर चंद्र ग्रहण के बाद परेशानियां बढ़ सकती है.
Rashifal | Prabhat Khabar Graphics
मेष राशि: चंद्र ग्रहण के दौरान वाहन चलाने से बचना होगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य में विघ्न पैदा हो सकता है. रुके कार्यों में और विलंब हो सकता है.
Aries (Mesh) Rashifal | Prabhat Khabar Graphics
कर्क राशि: स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं एकाएक खड़ी हो सकती है. मन में अजीब सी बेचैनी रहेगी. जॉब व व्यापार कोई विपदा आ सकती है.
Aaj Ka Kark /Cancer rashifal | Prabhat Khabar Graphics
सिंह राशि: परिवार के किसी सदस्य का सेहत खराब हो सकता है. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान दें. कार्यक्षेत्र में दिक्कतें आयेंगी. धन हानि की पूरी संभावना है.
Aaj Ka Singh/Leo rashifal | Prabhat Khabar Graphics
तुला राशि: आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ेगा. शिक्षा के लिए समय सबसे बुरा होगा. कार्यक्षेत्र में भी परेशानी उठानी पड़ेगी. जॉब तक बदलने की नौबत आ सकती है.
Aaj Ka Tula/Libra rashifal | Prabhat Khabar Graphics
कुंभ राशि: किसी से वाद-विवाद होगा. फिजूल खर्च करने से बचें. परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य खराब हो सकता है. दांपत्य जीवन में मनमुटाव आयेगा.
Aaj Ka Kumbh/Aquarius rashifal | Prabhat Khabar Graphics
उपाय: मेष और कुंभ राशि के जातक ग्रहण के दौरान हनुमान जी का ध्यान करें और ऊॅं हं हनुमंते नम: का जप करें. कर्क राशि के जातक ऊॅं शब्द का उच्चारण करें.
Hanuman Jayanti 2021 Puja Vidhi, Shubh Muhurat, Samagri List, Katha In Hindi, Aarti, Chalisa, Totke | Prabhat Khabar Graphics
सिंह राशि के जातक सभी भगवान का ध्यान लगाएं, तुला राशि के जातक साफ-सफाई का ध्यान रखें वरना माता लक्ष्मी रूठ सकती हैं.
Ma Lakshmi Puja | Prabhat Khabar Graphics